Best Hindi Blog Computer Computer Details

What is Computer in Hindi ? Full Information

What is Computer in Hindi ?
Written by helpinhindi

कंप्यूटर क्या है? हिंदी में What is Computer in Hindi?

Computer आज की पीढ़ी का एक महत्वपूर्ण यंत्र बन चुका है। युवा पीढ़ी द्वारा Computer का उपयोग करना पसंद किया जा रहा हैं और अधिकतम कार्य Computer के माध्यम से ही संपन्न किए जाते हैं। Computer जिसका उपयोग सभी विभाग में कार्य को संपन्न करने के लिए किया जाता है। Computer का उपयोग इसलिए बढ़ रहा है। ताकि लोगों को काम करने में आसानी हो और Data भी सुरक्षित रह सके।

वर्तमान समय में Computer का उपयोग देश भर में बढ़ता जा रहा है। Computer का उपयोग करने के लिए व्यक्ति के पास Computer के बारे में कुछ सामान्य जानकारी होना अनिवार्य है। अन्यथा व्यक्ति Computer का सही उपयोग नहीं कर पाएगा और ऐसे में आपका System खराब भी हो सकता है। आज हम इस आर्टिकल में Computer के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे:- What Is Computer, What is Computer in Hindi, Definition Of Computer, Full Form of Computer, History Of Computer etc. के बारे में जानकारी विस्तार से पहुंचाने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

कंप्यूटर क्या है – What is Computer ?

computer के बारे में हर कोई व्यक्ति जानता है। Computer एक प्रकार की मशीन है। जो तय किए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करती है। computer को electronic यंत्र कहां जा सकता है। computer शब्द का प्रयोग लेटिन भाषा के computare से किया गया है। जिसका मतलब गणना होता है।

जब कोई भी व्यक्ति Computer का उपयोग करता है। तो computer मुख्य रूप से तीन काम करता है। पहला डेटा लेता है, मतलब आपके द्वारा data को input किया जाता है। उस data को computer द्वारा ग्रहण किया जाता है। उसके पश्चात आपके द्वारा डाले गए input data का process करता है और आखिर में Prossed data को output के रूप में monitor के माध्यम से दिखाता है।

वर्तमान मॉडर्न computer के जनक Charles Babbage को माना जाता है। क्योंकि इन्होंने सबसे पहले मॉडर्न Computer के प्रोजेक्ट को तैयार किया था मतलब यह है,कि चार्ल्स बैबेज ने सबसे पहले मैकेनिकल computer को डिज़ाइन किया था। Charles Babbage द्वारा Design किए गए macachincal Computer को analytical engine के नाम से भी जाना जाता है। इस computer में Punch Card की मदद से data input किया जाता था।

computer द्वारा Numerical और नॉन Numerical दोनों प्रकार के input किए गए data को process करके उसका output दिखाया जाता है। कोई भी व्यक्ति Computer में data को input करता है। तो computer द्वारा चंद सेकेंड में data का कैलकुलेशन या data को Process करके उसका output व्यक्ति के सामने उपलब्ध करवा दिया जाता है।

कंप्यूटर की परिभाषा – Definition Of Computer

Computer का निर्माण कई प्रकार के components से मिलकर होता है। जैसे Input device, Memory, CPU Output Device, Mass Storage Device इत्यादि।
इन सभी components से जो Electronic यंत्र का निर्माण होता है। उसे Computer कहते हैं।

कंप्यूटर का फुल फॉर्म – Full Form Of Computer

Computer शब्द लैटिन भाषा के शब्द computare से उठाया गया है। इसका मतलब गणना और Calculation होता है। वर्तमान समय में जो Computer नाम है। उसकी एक स्पेशल Full Form भी है। हालांकि यह फुल फॉर्म तकनीकी रूप से निर्धारित नहीं की गई है। काल्पनिक रूप से बनाई गई Full Form है।

C – Commonly
O – Operated
M – Machine
P – Particularly
U – Used for
T – Technical and
E – Educational
R – Research

कंप्यूटर का इतिहास – History Of Computer

History Of Computer की बात की जाए तो computer का इतिहास काफी पुराना है। जब पहली बार computer का आविष्कार किया गया। तब Computer काफी अलग प्रकार का था। धीरे-धीरे पैदा होने वाली कमियों को दूर किया गया और उसके पश्चात मॉडर्न Computer का निर्माण हुआ है। computer का Development कई सालों पहले ही शुरू हो गया था। पहली बार Computer के आविष्कार की प्रक्रिया सन 1940 में शुरू हो गई थी। उसके पश्चात computer की कुल 5 पीढ़ियां आई और आखिरी पीढ़ी में जो computer डिवेलप किया गया। उस Computer का हम वर्तमान समय में उपयोग कर रहे हैं।

Computer की पीढ़ियां का मतलब हम ऐसे कह सकते हैं। कि सर्वप्रथम जिस computer का आविष्कार किया गया। उस computer में कुछ कमियां देखने को मिली उस कमियों को दूर करते हुए नए computer को जब लांच किया। तो वह computer की दूसरी पीढ़ी मानी गई। इसी प्रकार से Computer के इतिहास में कुल 5 पीढ़ियां आ चुकी है।

Computer की पहली पीढ़ी:- 1940-1956 (Vacuum Tubes)

Computer की सबसे पहली पीढ़ी जिस का आविष्कार सन 1940 से शुरू हुआ था। जिस पीढ़ी का नाम Vaccum tubes रखा गया। सबसे पहली generation  के computer को Vaccum tubes नाम दिया गया था  इस Computer में मैग्नेटिक ड्रम को मेमोरी के लिए इस्तेमाल किया जाता था। जब इस computer का आविष्कार हुआ, तो इस computer की आकृति काफी बढ़ी हुई। मतलब computer एक कमरे की साइज का निर्मित हुआ था। इसके अलावा Computer को चलाने के लिए भी काफी शक्ति का इस्तेमाल करना पड़ता था।

जब व्यक्ति इस Vaccum tubes computer का उपयोग करते थे। तो गर्मी बहुत अधिक पैदा होती थी। मतलब हिट का सामना लोगों को सर्वाधिक करना पड़ा। उसके पश्चात इन सभी समस्याओं को Computer की दूसरी पीढ़ी में दूर किया गया।

Computer की दूसरी पीढ़ी:- 1956-1963 (Transistors)

computer की दूसरी Generation में जो computer लांच किया गया। उस computer को transistors नाम दिया गया। इस Computer में computer के इतिहास में लांच हुए पहले computer की जगह ले ली। Computer के इतिहास में जो दूसरा computer लांच हुआ। वह computer काफी सस्ता काम करने की गति काफी तेज और छोटी आकृति में निर्मित हुआ था  इसके अलावा vaccum tubes computer की तुलना में हिट भी कम उत्पन्न होती थी। लेकिन गर्मी उत्पन्न होने की समस्या अभी भी थी। क्योंकि इस Computer में पूरी तरह से इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया। हालांकि पहली generation की computer की तुलना में इस generation के Computer के द्वारा कम Heat उत्पन्न की जाती थी।

Computer की तीसरी पीढ़ी:- 1964-1971 (Integrated Circuits)

computer की तीसरी पीढ़ी में जो Computer लांच हुआ,वह computer Transistors से भी आकृति में छोटा बनाया गया था। इसके अलावा इस कंप्यूटर में सिलिकॉन चिप का उपयोग किया गया। जिसका नाम सेमीकंडक्टर दिया गया था। Silicon चिप का प्रयोग Computer की तीसरी generation  में किया गया था। जो computer लांच किया गया,उसमें सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह हुआ। कि Computer के कार्य करने की गति में काफी तीव्र उत्पन्न हुई और कंप्यूटर द्वारा data को Processing करने की क्षमता कई हद तक बढ़ गई थी।

इसके अलावा computer के की तीसरी generation में input के लिए monitor, keyboard इत्यादि hardware का भी उपयोग किया गया। इस generation को मार्केट में भी लॉन्च किया गया था और मार्केट में कई लोगों ने इस Generation के कंप्यूटर का उपयोग भी किया था।

Computer की चौथी पीढ़ी:- 1971-1985 (Microprocessors)

Computer की चौथी पीढ़ी में जो Computer लॉन्च हुआ। उसका नाम माइक्रोprocessor रखा गया था। इस नाम से ही पता चलता है,कि इस Computer में माइक्रो processor का इस्तेमाल किया गया। कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी में माइक्रोprocessor का उपयोग इसलिए किया गया। ताकि computer की आकृति में कमी लाई जा सके और छोटी आकृति के Computer का निर्माण आसानी से किया जा सके। इसके अलावा इस कंप्यूटर में भी सिलिकॉन चिप का उपयोग किया गया। जिससे computer की कार्य करने की क्षमता में कोई कमी ना हो और processing करने की क्षमता में भी बढ़ोतरी हो सके।

माइक्रो processor Computer द्वारा बड़े-बड़े calculation आसानी से किए गए। इस कंप्यूटर का उपयोग मार्केट में कई लोगों ने किया। यह computer चलाने में काफी आसान था। इस कंप्यूटर के माध्यम से data को आसानी से सेव करके रख जा सकता था।

Computer की पांचवीं पीढ़ी:- 1985 (Artificial Intelligence)

Computer की पांचवीं पीढ़ी जिसमें 1985 में Computer को लांच किया गया। इस पीढीं में जो कंप्यूटर लॉन्च हुआ, उस computer को को आर्टिफिशियल Computer के नाम से भी जाना जाता है। Computer की पांचवीं पीढ़ी में जो कंप्यूटर लांच किया गया उस Computer का दबदबा आज भी कायम है और वर्तमान समय में हम जो computer का उपयोग कर रहे हैं। वह कंप्यूटर 5वीं जेनरेशन के द्वारा लांच किया गया Computer है।

 इस Computer में Advance तकनीकी का उपयोग किया गया था। ताकि कैलकुलेशन, data Processing इत्यादि में कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो। इस computer में data को input करने पर सारे काम automatic होते हैं और आपके द्वारा input किए गए,data को process करके output के रूप में दिखाया जाता है।

Who is discover the Computer? (कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया)

computer का आविष्कार करने में लाखों लोगों ने अपना योगदान दिया था। लेकिन मॉडर्न कंप्यूटर के जनक चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है। इससे पहले मैकेनिकल computer किसी के द्वारा develop नहीं किया गया था। चार्ल्स बैबेज द्वारा 1837 में सबसे पहले एनालिटिक इंजन का विकास किया गया और इसी एनालिटिक इंजन product के जरिए कंप्यूटर को डेवलप किया गया। उसके पश्चात धीरे-धीरे computer में जिस प्रकार से कमिंया देखने को मिली, उस प्रकार से कंप्यूटर की नई नई generation आती रही और वर्तमान Computer का निर्माण हुआ।

What is Computer Operating System

Computer के Operating system द्वारा ही computer में होने वाले सभी कार्य को संपन्न किया जाता है। Computer System को छोटे फॉर्म में OS कहा जाता है। Computer में सभी प्रोग्राम का संचालन इस oprating system के माध्यम से किया जाता है। Operating System users और कंप्यूटर के बीच एक संबंध बनाने का काम करता है। users द्वारा डाले गए Input को कंप्यूटर के माध्यम से Process करके वापस users को दिखाया जाता है। Operating System के द्वारा सभी Software और Hardware का संचालन होता है।

सरल शब्दों में हम ऐसे कह सकते हैं, कि Operating System computer का हृदय होता है। oprating system के बिना कंप्यूटर एक निर्जीव वस्तु बन जाता है। Computer में सभी hardware और सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए oprating system की आवश्यकता होती है।

Advantage Of Computer

Computer का उपयोग हर कोई इंसान आज के समय में कर रहा है Advantage Of Computer की बात की जाए तो, कंप्यूटर के कुछ निम्नलिखित फायदे जो नीचे निम्नलिखित रुप से दिए गए हैं।

  1. Computer का उपयोग करके व्यक्ति बहुत सारे कार्य एक साथ कर सकता है। इसलिए computer को multitasking electronic unit कहां जाता है। Computer का उपयोग करके व्यक्ति numerical प्रॉब्लम को आसानी से Calculate कर सकता है।
  2. computer के द्वारा हर प्रकार के कार्य को बहुत तीव्र गति से संपन्न किया जा सकता है। जिससे व्यक्ति का समय कम खर्च होता है।
  3. Computer का एक और मुख्य फायदा यह है, कि इस electronic device के माध्यम से व्यक्ति कम खर्चे में अपना बहुत कुछ data स्टोर करके रख सकता है और उस data को जब जरूरत पड़े तब ढूंढ सकता है। Computer के माध्यम से करोड़ों रुपए का हिसाब आसानी से रखा जा सकता है।
  4. Computer के माध्यम से काम करने कि एक्यूरेसी 100% रहती है। मतलब गलती होने के चांसेस कंप्यूटर के माध्यम से नहीं होते हैं। आपके द्वारा Input डालने नहीं कभी गलती हो सकती है। लेकिन computer द्वारा आपके द्वारा डाले गये input को पूरी एक्यूरेसी के साथ process किया जाता है।
  5. आप अपने डेटा को कंप्यूटर में पूरी तरह से सुरक्षित करके रख सकते हैं। आप computer में अपने डेटा को जिस फाइल में रखते है। उसे पासवर्ड के माध्यम से भी सुरक्षित कर सकते हैं।

Disadvantages Of Computer

Computer का उपयोग करने से फायदे बहुत है। लेकिन दूसरी तरफ कुछ नुकसान भी Computer का उपयोग करने से लोगों को झेलना पड़ रहा है। Disadvantages Of Computer की बात की जाए तो computer के नुकसान जो नीचेनिम्नलिखित रुप से दिए गए हैं।

  1. कंप्यूटर का उपयोग करने पर कई प्रकार के वायरस आपके प्रोग्राम में आ जाते हैं और जिसकी वजह से data को Process करने में कई प्रकार की दिक्कत उत्पन्न होती है।
  2. कई बार किसी Hacker द्वारा आपके computer system को Hack कर लिया जाता है और ऐसे में आपका data चोरी हो सकता है।
  3. computer का उपयोग करते समय कभी-कभी व्यक्ति Online Cyber Crime का शिकार हो सकता है।
  4. कंप्यूटर का सहारा हर प्रकार की Calculation को करते समय व्यक्ति लेता है। तो ऐसे में व्यक्ति की मानसिक कैलकुलेशन कमजोर होती जा रही है।
  5. देशभर में computer का उपयोग बढ़ता जा रहा है और Computer के उपयोग से बेरोज़गारी भी बढ़ रही है। क्योंकि जहां पर 4 लोग बैठकर हिसाब किताब करते थे। उन चारों की जगह पर सिर्फ एक computer काम करने में सक्षम है। इसलिए देश में बेरोज़गारी काफी बढ़ रही है।

Main Unit Of Computer

जैसे ज्यादातर लोगों को इसके बारे में अवश्य पता है, कि कंप्यूटर का मस्तिष्क CPU को कहा जाता है। CPU का पूरा नाम सेंट्रल processing unit होता है। Main Unit Of Computer CPU को माना जाता है। computer में जो भी users द्वारा डाला input किया जाता है। उस data को CPU के माध्यम से process करके output के रूप में monitor के माध्यम से usersओं को अपने उपलब्ध कराया जाता है। CPU को computer की मुख्य unit माना जाता है। CPU के बिना कंप्यूटर के माध्यम से कोई भी कार्य करना असंभव है।

हमारा अगला विषय – एक कंप्यूटर कैसे काम करता है

About the author

helpinhindi

Leave a Comment